‘लुटेरी दुल्हन’ अरेस्ट.. कानपुर में चौथी शादी कर दरोगा से की थी करोड़ों की ठगी, खाते में मिले 8 करोड़ ₹


यूपी पुलिस ने आखिरकार उस शातिर ‘लुटेरी दुल्हन’ दिव्यांशी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने चौथी शादी रचाकर कानपुर में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव को करोड़ों का चूना लगाया था। मेरठ के मवाना की रहने वाली दिव्यांशी के खिलाफ जनवरी में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस की लंबी जांच के बाद जब उसके बैंक खातों की जांच हुई, तो 8 करोड़ से अधिक की रकम सामने आई—जिसने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है।
कैसे चलाती थी ‘उगाही का खेल’
पुलिस के मुताबिक दिव्यांशी कई सालों से सुव्यवस्थित तरीके से लोगों को फँसाकर रकम वसूलती आ रही थी। उसका पैटर्न लगभग एक जैसा था—
पहले पुरुषों से नजदीकियां बढ़ाना,
फिर नाजायज़ संबंध बनाकर भरोसा जीतना,
और बाद में फर्जी रेप केस दर्ज कराकर समझौते के नाम पर मोटी रकम वसूलना।
इसी पैटर्न के तहत वह दो बैंक अधिकारियों और 12 से अधिक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुकी है। कई मामलों में उसने शादी का नाटक रचकर, फिर रेप केस दर्ज कर पीड़ितों को कोर्ट-थाने के चक्कर में डाल दिया।
पहले दो बैंक मैनेजर, फिर एक दरोगा—सब पर लगाया आरोप
जांच में पता चला कि दिव्यांशी ने पहले दो बैंक मैनेजरों से शादी की थी। दोनों पर उसने रेप का केस दर्ज कराया, लेकिन बाद में अदालत में अपने बयान बदलकर ट्रायल को कमजोर कर दिया।
इसके बाद उसने मेरठ में तैनात एक दरोगा को अपने जाल में फंसाया और उस पर भी फर्जी रेप केस दर्ज करा दिया।
कानपुर के दरोगा से चौथी शादी, खुली परतें

जब दिव्यांशी ने चौथी बार शादी कर कानपुर के दरोगा आदित्य लोचव से करोड़ों की उगाही की कोशिश की, तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया। उसके बैंक खातों की तहकीकात हुई, तो करोड़ों रुपये के लेन-देन का नेटवर्क सामने आ गया।
क्या अकेले काम कर रही थी?
जांच में अब यह शक गहराता जा रहा है कि दिव्यांशी अकेले यह रैकेट नहीं चला रही थी।
उसके साथ कुछ पुलिसकर्मियों और अन्य सहयोगियों के जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं।
कई खातों से रकम ट्रांसफर और संदिग्ध लेन-देन मिले हैं।
पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
कुल मिलाकर, मेरठ से लेकर कानपुर तक फैले इस उगाही गैंग की परतें खुलनी अभी बाकी हैं। पुलिस जल्द और गिरफ्तारियां कर सकती है।
#UttarPradesh #Kanpur #Meerut #CrimeNews




