ऑन लाईन हाजरी के विरोध मे उतरे ग्राम सचिवों ने दिया धरना

काज़ी अमज़द अली
मुज़फ्फरनगर / मोरना।
ऑन लाईन हाजरी व गैर विभागीय कार्य के विरोध मे मोरना ब्लॉक् के ग्राम सचिव इकट्ठा हुए और बीडीओ कार्यालय पर धरना देकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है।
मोरना ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने बताया कि ग्राम सचिव अपने दायित्व व कार्यों का भली भांति निर्वाह कर रहे हैं। उन्हें क्षेत्र मे जाकर कार्य करने होते हैं ऑन लाइन उपस्थिति से समय की बर्बादी होगी वहीं गैरविभागीय कार्य कराने से विकास कार्य प्रभावित होंगे। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति द्वारा प्रशासन को चेताने के लिए धरना दिया गया है।संगठन महामंत्री जोगेन्द्र सिंह ने बताया की ग्राम सचिव मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त बिना कोई संसाधन उपलब्ध कराये अन्य विभागों के कार्य कराने,अव्यवहारिक ऑन लाईन हाजरी आदि के विरोध मे धरना दिया गया।
इसके अलावा मोहित गौतम, राजकुमार, योगेश सहरावत, इंदु कुमार, जितेंद्र कुमार वर्मा,संजीव कुमार, योगेश धीमान मौजूद रहे।




