अपराध

खाकी की धांय धांय के बीच एक लंगड़ा, तीन दबोचे

अहमद हुसैन
सरधना।
केवल एक सप्ताह पूर्व सरधना थाना संभालने वाले इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने साबित कर दिया कि अब क्षेत्र में कोई बदमाश खुला नहीं घूम पाएगा। जिसकी बानगी शनिवार को उस समय देखने को मिली जब थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर गंग नहर के किनारे सरधना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस ने मौके से चार बदमाशों को पकड़ लिया जिनके पास से लूटी गई नकदी मोटरसाइकिल हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाशों ने क्षेत्र में हुई कई अपराधिक वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया है। बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है ।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अटेरना पुल पर एसओजी मेरठ की टीम के साथ मिलकर चैकिंग शुरू की। उसी समय नानू पुल की तरफ से दो मोटरसाइकिलो पर आधा दर्जन बदमाश आये जिनको टार्च की रोशनी व हाथ से इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया तो अगली मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया और सभी बदमाश ग्राम कपसाड की तरफ खतौली मार्ग पर भाग लिये भागे हुए बदमाशों की घेराबंदी करते हुए चौकी प्रभारी सलावा पुलिस बल के साथ आये और ग्राम कपसाड की तरफ मुडने वाले रास्ते पर बदमाशों से मुठभेड हो गयी जिसमे दोनो मो०सा० पर पीछे बेठे दो-2 बदमाशों ने कूदकर पुनः पुलिस पार्टी पर जानसे मारने की नियत से फायरिंग की। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा भी दो फायर किये गये। जिनमे एक बदमाश के वाये पैर में गोली लगी और घेर घोटकर चार बदमाशों को मौके पर अवैध अस्लाह व कारतूस व लूट की धनराशि 1500/- रू० सहित गिरफ्तार कर लिया । जबकि मो०सा० को चला रहे दोनो बदमाशों मे से एक बदमाश ग्राम कपसाड की और एक बदमाश खतौली की तरफ भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों ने थाना क्षेत्र में 28 अप्रैल 2021 को घटित मु०अ०सं० 225/2021 धारा 392 की घटना का इकबाल किया है अभियुक्तगण आपराधिक पृवर्ति के है जो जनपद मेरठ व आसपास के जनपदो में अपराधिक वारदात में भी संलिप्त हो सकते जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों के नाम मोहित जाटव पुत्र अनिल जाटव निवासी मोहल्ला जवाहरनगर नियर बालाजी मन्दिर थाना कंकरखेडा ।
आयुश उर्फ समय उर्फ तोफा उर्फ हनुमान पुत्र विजय उर्फ बिट्टू निवासी मौ० मुल्तान नगर गली नं० 01 थाना टीपीनगर । रोहित पुत्र सतीश निवासी मो० जवाहरनगर गली नं० 01 थाना कंकरखेडा । सुजीत उर्फ सुरजीत जाटव पुत्र गेदाराम निवासी पावली खुर्द थाना कंकरखेडा । बताए गए हैं । गोली लगने से घायल बदमाश मोहित जाटव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आज के ऑपरेशन बदमाश क्लीन में सरधना थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह एसएसआई सुभाष सिंह प्रभारी एसओजी टीम उप निरीक्षक प्रभारी वरुण शर्मा सलावा चौकी प्रभारी अमित कुमार उप निरीक्षक नफीस अहम उ0नि0 नरेन्द्र कुमार हे0का0 तहजीम खाँ एसओजी मेरठ, हे0का0 कंचन कुमार एसओजी मेरठ , हे0का0 निशान्त कुमार एसओजी मेरठ, हे0का0 रवि सिंह एसओजी हे0का0 तरूण कुमार एसओजी मेरठ का0 गुरदीप पंवार एसओजी मेरठ, हे0का0 दीपपाल सिंह थाना सरधना, हे0का0 सितम सिंह थाना सरधना, का0 कुर्बान चौहान एसओजी मेरठ, का0 विकास कुमार एसओजी मेरठ, का0 दीपक भाटी थाना सरधना, मेरठ, का0 मोहित शर्मा थाना सरधना, का0 अंकित खरे थाना सरधना, चालक हे0का0 रामजीलाल थाना सरधना शामिल रहे।

अहमद हुसैन
True story

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button