हिन्दू महासभा के अध्यक्ष पर देर रात पेट्रोल फेंका, बाइक जली, बाल बाल बचे दोनों नेता

मुजफ्फरनगर में देर रात नई मंडी थाना क्षेत्र के श्री राम कॉलेज के पास बाइक सवार लोगों के द्वारा हिंदू नेताओ पर पेट्रोल फेंक दिया गया। जिससे बाइक में आग लग गई। पेट्रोल बम फेके जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। देर रात पुलिस ने जांच के दौरान मामला शार्ट सर्किट से होने का दावा करते हुए हुए हिन्दू नेताओ के आरोप को गलत ठहराया।
।
मंडी थाना क्षेत्र के श्री राम कॉलेज के पास अज्ञात बाइक सवारों के द्वारा अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा एवं प्रदेश सचिव सचिन जोगी के ऊपर पेट्रोल फेंक दिया गया। जिस पर उनकी चलती मोटरसाइकिल में आग लग गई एवं उनके कपड़ों में भी आग लग गई। दोनों हिंदू नेताओं के द्वारा तुरंत ही मोटरसाइकिल से उतर कर एवं जले हुए कपड़े निकाल कर अपनी जान बचाई और तुरंत ही नई मंडी पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। नई मंडी थाना प्रभारी अनिल कपरवान के द्वारा तुरंत ही दमकल विभाग की गाड़ी को फोन किया गया। जिसने मौके पर पहुंच कर मोटरसाइकिल में लगी आग को बुझाया।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने बताया कि वह सुजड़ू पुलिस चौकी पर मंदिर में चोरी के मामले को लेकर दरोगा से मिलने गए थे।जैसे ही वापस आ रहे थे तो श्रीराम कॉलेज के पास दो बाइक सवारों के द्वारा उनके ऊपर पेट्रोल फेंक दिया गया ।जिस पर उनकी मोटरसाइकिल में तुरंत ही आग लग गई एवं उनके कपड़ों में भी आग लग गई।उन्होंने तुरंत ही मोटरसाइकिल से कूद कर अपनी जान बचाई घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और मोटरसाइकिल सवार लोगों की तलाश करनी शुरू कर दी है।