CC कैमरे ने खोला चोरी का राज, 2 आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

Muzaffarnagar.तितावी पुलिस ने कुछ दिन पूर्व हुई परचून के गोदाम से रिफाइंड तेल चोरी होने की घटना का सीसीटीवी कैमरों की मदद से खुलासा करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए कुछ टीन भी बरामद किए। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि गत 30 जून की रात्रि लड़वा गांव के पूर्व प्रधान ऋषिपाल के भाई सुनील पुत्र मंगल सिंह के गोदाम में रखे रिफाइंड तेल के 25 टीन चोरी कर लिए थे। चोरी की घटना से दुकानदारों में पुलिस के प्रति गहरा रोष था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेतेे हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जिसमें दो चोर एक ठेले में रखकर रिफाइंड तेल के टीनों को रखकर ले जा रहे थे। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। शनिवार को पुलिस ने चोरी की घंटना को अंजाम देने के तीन आरोपियों को काजीखेड़ा चैक पर दबोच लिया। तितावी पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ युवक काजीखेडा चैक पर ठेले पर रखकर टीन लेकर जा रहे हैं। तितावी पुलिस के दरोगा मोहित सिंह, कांस्टेबल कालूराम, मोहित व अमित ने मौके पर पहुंचकर उक्त लोगों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने अपने नाम विक्रम पुत्र बाबूराम, सुभाष पुत्र बाबूराम व सूरज पुत्र सोमपाल निवासीगण सैदपुराखुर्द बताए। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन टायर वाला ठेला, पांच फाॅच्यूनर के भरे टीन, तीन खाली टीन बरामद किए। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।