सवा माह के बच्चे का अपहरण, टीका लगाने के बहाने आए थे आरोपी

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरा जोगी में करीब सवा माह के बच्चे को दिनदहाड़े अगवा करने से गांव में सनसनी फ़ैल गयी है। वही सूचना मिलने पर पुलिस भी आनन-फानन में बच्चे की तलाश में लग गयी है। अगवा करने वाला व्यक्ति व महिला एक स्विफ्ट कार से गांव में आए थे तथा महिला ने खुद को आंगनवाड़ी बताया था।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब दो बजे अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरा जोगी निवासी संजय शर्मा पुत्र निरंजन लाल शर्मा के घर के सामने एक स्विफ्ट कार सवार महिला आकर रुकी। महिला कार से उतरकर उसके घर पहुंची और उसने अपना परिचय एक आंगनवाड़ी के रूप में दिया। उसने निरंजन लाल शर्मा से कहा कि किसी ने यहाँ छोटा बच्चा बताया है और उसे टीका लगना है। इस पर निरंजन शर्मा अंदर से सवा माह के बच्चे को टीका लगवाने के लिए बाहर ले आए। आरोपी महिला ने निरंजन लाल को कॉटन लाने के लिए कहा तो वे घर के अंदर कॉटन लाने के लिए चले गए। उनके अंदर जाते ही आरोपी महिला पहले स्टार्ट कार में बच्चे को लेकर बैठ गयी और फरार हो गयी। घटना में महिला के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था जो कार चला रहा था। आरोपियों के फरार होते ही निरंजन लाल ने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घटना कि जानकारी डायल-112 पर भी दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और घटना से सम्बंधित कार की तलाश में लग गयी।
क्षेत्राधिकारी अनूपशहर मुताबिक मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गयी हैं। तलाश की जा रही है जल्द ही बच्चे की सकुशल बरामद कार लिया जायेगा।