परिवार के लोग बंद कमरे के बाहर बैठे रहे, तांत्रिक करता रहा युवती से दुष्कर्म

मुजफ्फरनगर के शामली में शामली के एक तांत्रिक ने एक युवती को बहला फुसलाकर उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया, घटना के बाद युवती के परिजनों ने तांत्रिक की पकड़कर जमकर धुनाई की और उसे पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपित तांत्रिक पर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खतौली नगर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी एक युवती एक महीने पूर्व जनपद शामली के एक तांत्रिक आसिफ के
संपर्क में आ गयी थी। इस दौरान दोनों की फोन पर एक माह तक बाते होती रही। युवती ने तांत्रिक को अपने घर के घरेलू कलह के बारे में बताया तो तांत्रिक ने युवती को आश्वासन दिया कि वो झाड़ फूंक कर उसके घर से घरेलू क्लेश को खत्म कर देगा। तांत्रिक ने युवती को क्लेश खत्म करने के लिये उसके घर पर आकर तंत्र मंत्र की किर्या करने की बात कही जिस पर युवती ने तांत्रिक को अपने घर बुलाने के लिये राजी हो गयी। जिस पर सोमवार को तांत्रिक शामली से युवती के घर खतौली पहुचा जहा उसने घर में खाना खाया और घर में मौजूद युवती की मामी से भी बात की। तांत्रिक ने कहा कि झाड़ फूंक की किर्या सम्पन्न करने के लिये उसे एक बंद कमरे में युवती के साथ बैठना होगा, इस पर युवती के परिजनों ने दोनों को घर में एक कमरे में अंधेरा कर बंद कर दिया। खुद कमरे के बाहर बैठ गये। इस दौरान तांत्रिक अपने असली रूप में आ गया। और उसने युवती को नशीला प्दार्थ सुंघाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। वही युवती का मामा मुस्तकीम घर आया तो उसने देखा कि बन्द कमरे से अजीब आवाजे आ रही है। जिस पर मामा ने कमरे की कुंडी खोली तो तांत्रिक युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में था। यह नजारा देख मुस्तकीम ने शोर मचाकर मोहल्ले वालों को एकत्र कर लिया। और तांत्रिक को मौके से पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की। वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस मामले की जानकारी कर भीड़ के चंगुल से तांत्रिक को निकालकर कोतवाली ले आयी, जहा पुलिस तांत्रिक से घटना के सम्बंध में कड़ी पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। युवती के परिजनों ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों की तहरीर पर आरोपित तांत्रिक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया जायेगा।