बहन के घर रह रहे भाई की संदिग्ध मौत, फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश

मुजफ्फरनगर में रतनपुरी क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी में अपने जीजा के यहां रह रहे एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुचीं रतनपुरी पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। व्यक्ति की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। 45 वर्षीय नरेश पुत्र चंद्रभान निवासी गांव दअसम थाना जेवर जिला गौतम
बुधनगर अपनी जमीन बेच कर गांव भूपखेड़ी में 3 साल से अपने जीजा के यहां रह रहा था। ग्रामीणों के अनुसार नरेश शराब पीने का आदी था। और कुछ दिनों से वह अपने जीजा के घर नहीं जा रहा था। इधर-उधर दूसरे ग्रामीणों के घर पर खाना खाता था। बुधवार सुबह गांव के कुछ युवक रजवाहा पटरी मार्ग पर दौड़ लगा रहे थे। रजवाहे पर बने जाहरवीर गोगा महाडी पर उन्होंने नरेश का शव पंखे से लटका हुआ देखा। जिसने अपने अंगोछा से फांसी लगाई थी। ग्रामीणों मामले की सूचना ग्राम प्रधान अरविंद सोम को दी, जिसके बाद अरविंद सोम ने रतनपुरी पुलिस को घटना की सूचना दी, वही सूचना पर पहुंची रतनपुरी पुलिस में मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की। और ग्रामीणों से नरेश के बारे में जानकारी जुटाई पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।