पेट्रोल छिड़ककर युवती को किया आग के हवाले, गंभीर रूप से झुलसी युवती

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत गांव मूंडाखेड़ा में एक सिरफिरे युवक ने करीब बीस वर्षीय युवती के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने युवती को आग की लपटों में लिपटे देखा तो आग बुझाने को दौड़े। आग लगने से युवती गंभीर रूप से झुलस गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवती को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत गांव मुंडाखेड़ा निवासी मीनू पुत्री चेतराम अपने घर पर काम कर रही थी। बताया जाता है कि इसी दौरान पड़ोस के युवक पवन ने युवती को किसी कार्य के बहाने अपने घेर में बुलाया। जैसे ही युवती उसकी मदद के लिए पहुंची तो पहले से घात लगाए बैठे पवन ने युवती के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। युवती को आग के हवाले कर आरोपी पवन मौके से फरार हो गया। मीनू की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो युवती आग की लपटों से घिरी हुई थी। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा गंभीर रूप से झुलसी युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ युवती का उपचार चल रहा है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवती से पूछताछ में उसने बताया कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम-संबंध थे। जिसके चलते पडोसी युवक का छोटा भाई पवन उनके संबंधों का प्रतिरोध करता था। आरोपी पवन ने युवती को किसी कार्य के बहाने अपने घेर में बुलाया जहाँ पहले से घात लगाए बैठे पवन ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि युवती लगभग 30-40 प्रतिशत झुलस गयी है। उसका उपचार कराया जा रहा है तथा आरोपी युवक की गिरफ़्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है।