अपना मुज़फ्फरनगर
नवाब अजमत अली खां वक्फ बोर्ड की कमान अमीर आलम को

मुजफ्फरनगर में कई सौ करोड़ रूपये की सम्पत्ति वाले नवाब अजमत अली खां वक्फ बोर्ड के सचिव डा. एसयू खां के इंतकाल के बाद अब यहां सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने नई तैनाती कर दी है। पूर्व सांसद एवं परिवहन मिनिस्टर रहे अमीर आलम खान को वक्फ बोर्ड का सचिव बनाया गया है। इस कमेटी मे मेरठ के निवासी व प्रदेश सरकार में सिंचाई विभाग के कैबिनेट मिनिस्टर रहे डा. मैराजूदीन को सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वक्फ के ऑडिटर असदउज्जमा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डा. एसयू खान के इंतकाल के बाद यह पद खाली हो गया था। जिसके चलते वक्फ बोर्ड ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। बता दे कि डा. मेराजूदीन अहमद राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव भी है। गौरतलब है कि डा. एसयू खान के कार्यकाल में इस सम्पत्ति को लेकर कई विवादित फैसले लिये गये। जिसमें गंभीर आरोप भी लगे थे।