सिगरेट के पैसों के विवाद में हुई हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत गांव दरियापुर में आठ दिन पूर्व बीड़ी-सिगरेट के पैसों को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने दुकान संचालक के पिता व भाई पर जानलेवा हमला किया तथा तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना में उपचार के दौरान दुकान संचालक के पिता की मौत हो गयी थी। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त चार आरोपियों को दो पिस्टल, कारतूस व घटना में इस्तेमाल हुई कार सहित गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि कोतवाली देहात क्षत्रान्तर्गत गांव दरियापुर निवासी अंसार पुत्र निसार अपने घर के बाहर हाइवे पर दुकान चलता है। बीती 21 जुलाई को दुकान पर अंसार का तीन अज्ञात युवकों के साथ बीड़ी-सिगरेट के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद वे युवक उस समय वहां से चले गए तथा कुछ देर बाद मोटरसाइकिलों पर आकर दुकान के बाहर बैठे अंसार के पिता निसार अहमद के सिर में बल्ला एवं तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया। निसार अहमद के दूसरे लड़के अफसार द्वारा विरोध करने पर उसको भी गोली मारकर घायल कर दिया था। अफसार व उसके पिता निसार अहमद को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा 23 जुलाई को एम्स ट्रॉमा सैन्टर दिल्ली में दौराने उपचार निसार अहमद की मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर घटना में संलिप्त ९ युवकों के नाम प्रकाश में आये। जिनमे से चार युवकों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए युवकों की पहचान पंकज बाल्मिकी पुत्र मुकेश कुमार व अमित बाल्मिकी पुत्र मुकेश कुमार निवासीगण खैरली थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, रिक्की उर्फ आकाश पुत्र वीरेन्द्र उर्फ लीलू निवासी चिंडावली थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, अभि उर्फ भूरा भाटी पुत्र महेश निवासी राजपुर कलां थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस से बचने के इरादे से आरोपियों ने आल्टो कार को सिकन्द्राबाद निवासी रफीक कबाडी को बेचकर कटवा दिया गया था। ऑल्टो कार को कटी अवस्था में अभियुक्तों की निशादेही पर रफीक कबाडी की दुकान से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल व छह जिन्दा कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे तथा घटना में इस्तेमाल हुई लाल रंग की अल्टो कार को कबाड़ी को काटने के लिए बेच दी थी। मामले में चार आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली गयी है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ़्तारी कर ली जाएगी।