सरूरपुर पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा

अहमद हुसैन
मेरठ के थाना सरूरपुर पुलिस ने लूट की घटना का अनावरण कर एक ट्रक ट्राला मय 860 सीमेन्ट के बोरों समेत बरामद किया है। जिनकी कीमत करीब 26 लाख रुपये बताई गई है। चालक को बन्धक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक 30 जुलाई की रात्रि 23.30 बजे लूटा गया ट्रक मय ट्राला मय 860 सीमेन्ट के बोरों के मय घटना में प्रयुक्त तमंचा सहित व वादी/चालक को बन्धक बनाकर थाना सरूरपुर क्षेत्र भूनी के पास जंगल में पेड़ से बांधने वाले अभियुक्त जाकिर पुत्र सहीदा निवासी इन्दाना थाना बिछोय जिला नूह मेवात हरियाणा को ग्राम सोन्दहद (हरियाणा) के पास इन्टर लॉक ईट की फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया। तथा चोरी का माल खरीदने वाले वीरसिंह पुत्र बलवीर सिंह नि० गारम पट्टी कस्बा व थाना होडल जिला पलवल (हरियाणा), समय सिंह उर्फ पप्पू पुत्र लखनलाल नि० ग्राम रोहता पट्टी थाना होडल जिला पलवल (हरियाणा), अजीत पुत्र भरतराम नि0 ग्राम बन्चारी थाना मुडकटी जिला पलवल (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जाकिर से की गई पूछताछ के हवाले से बताया कि 31 जुलाई की शाम उसने अपने साथी खुरशीद पुत्र अज्ञात निवासी नागल थाना हतीन जिला पलवल हरियाणा, शोकीन पुत्र अज्ञात निवासी नीमका थाना बिछोय जिला नुंहू मेवात हरियाणा और एक अन्य के साथ इस घटना को अंजाम दिया था। सीमेन्ट से भरे ट्रक के चालक ने अपने ट्रक को रोककर टायर आदि चेक किए थे। ट्रक ड्राइवर को अकेला देख यह लोग अपने ट्रक को लेकर पीछे पीछे चल दिये। यमुना एक्सप्रेसवे से करीब 500 मीटर पहले ट्रक को ओवर टेक कर इस ट्रक के आगे लगाकर रोक लिया। ड्राइवर को हाथ पैर व मुंह बांधकर उसी गाड़ी में डाल लिया था। मेरठ होते हुए मेरठ शामली होते हुए अम्बाला जा रहे थे रास्ते में जंगल को देखकर गाड़ी रोककर ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतारा व रात्रि के अंधेरे में जंगल में रस्सी द्वारा पेड़ से बांध दिया था। जिसके बाद ट्रक से बोरे बेचने का काम किया गया।