अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका।

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खेलिया कल्याणपुर में अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खेलिया कल्याणपुर में देर शाम रजवाहे की पटरी पर अज्ञात युवक का अधजला शव पड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। शव मिलने की सूचना से ग्रामीण एकत्रित हो गए। रजवाहे की पटरी पर अधजला शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये। लेकिन मृतक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका है कि युवक की हत्या कही और कर यहाँ लेकर जलाया गया है तथा युवक की पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस के मुताबिक युवक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। शिनाख्त के लिए आस-पास के क्षेत्र में भी युवक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।