डेयरी संचालक से हुई ढाई लाख की लूट
सरधना (मेरठ)।बाइक सवार दो बदमाशों ने नानू रतनगढ़ी मार्ग पर वारदात को अंजाम देते हुए गांव भलसोना निवासी डेयरी स्वामी को अपना शिकार बना डाला। बदमाश उससे ढाई लाख की नगदी व मोबाइल आदि लूट कर फरार हो गए।पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इलाके में कांबिंग कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली।जानकारी के अनुसार गांव भलसोना निवासी अमित सरधना स्थित सिंडिकेट बैंक की ब्रांच से ढाई लाख की रकम लेकर मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह नानू व रतनगढ़ी संपर्क मार्ग पर पहुंचा उसी समय पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे से आतंकित करते हुए उसे रोक लिया और वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए सड़क पर दौड़ लगाने वाले लड़कों पर भी तमंचा तान तान कर आतंकित किया । बदमाश ढाई लाख की नगदी, मोबाइल और बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली । पीड़ित ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शरीर देते हुए बदमाशों खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अहमद हुसैन
True story