प्रसव के दौरान महिला कास्टेबल व नवजात की मौत पर हंगामा

अनिल कुमार शर्मा
मवाना। गांव किशोरी पुरा निवासी सीमा रायबरेली के नसीराबाद थाने में महिला पुलिस कांस्टेबल के पर कार्यक्रत है तथा उसका पति गौरव आरपीएफ़ में नौकरी करता है। डिलीवरी कराने के लिए पीडिता अपने परिजनों के साथ मवाना के एक प्राईवेट अस्पताल पहुंची। जहां उपचार के दौरान बुधवार देर रात प्रसव के दौरान सीमा की ओर उसके बच्चे की मौत हो गई। महिला सिपाही की मौत के बाद जानकारी होने पर अस्पताल पर पहुंची भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया ओर मृतका के शव को थाने ले जाकर हंगामा करने हुए घेराव शुरू कर दिया। घंटो चले हंगामे के बाद पुलिस ने भीड़ को मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कर घर पर वापस लौटा दिया ओर मृतका के शव का पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए मेरठ मोर्चरी भेज दिया है। उधर इस संबध में मृतका के पति द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी।