बेसिक शिक्षा विभाग की खेल कूद प्रतियोगिता में बघरा अव्वल

मुज़फ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग की तीन दिवसीय जनपद व मण्डल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ब्लाॅक बघरा ने चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा बनाया और ब्लाॅक बुढाना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में चल रही 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन सभी ब्लाॅकों के बाल खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। विभिन्न इवेन्ट्स में बघरा ब्लाॅक ने चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा जमाया। वहीं बुढाना ब्लाॅक ने भी दूसरे स्थान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
बुढाना ब्लाॅक ने भी दूसरे स्थान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ने विजेताओं को ट्राफी का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को मण्डल स्तर की खेल प्रतियोगिताएं स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर सहित जनपद सहारनपुर और शामली के चयनित खिलाडियों के मध्य प्रतियोगिएं आयोजित की जायेंगी। डायट प्रिंसिपल श्रीमती रेखा सुमन, डायट मेन्टर जितेन्द्र कुमार, राजीव कुमार व बीईओ योगेश शर्मा, विकास पंवार, नीलम तोमर, पवन कुमार भाटी, डा. सविता डबराल, पंकज अग्रवाल, सुरेश त्यागी, भारत भूषण त्यागी, जितेन्द्र कुमार, जिला समन्वयक रविन्द्र मलिक, राकेश राठी, फसीहुद्दीन, सुकेश कुमार, राशिद अली, अखलाक अहमद, सरफराज आलम, प्रवीण कुमार, भूषण त्यागी, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।