क्रिकेट टूर्नामेंट में SD कॉलिज की टीम पर प्रशासन टीम ने दर्ज कराई जीत

मुजफ्फरनगर। कलक्टर चंद्रभूषण सिंह के चार्ज संभालने के बाद प्रशासनिक अमला जहाँ चुस्त नज़र आ रहा है वही स्टाफ के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय एसडी कॉलेज के खेल प्रांगण में प्रशासन 11 व एसडी कॉलेज 11 के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार पुंडीर ने प्रशासन 11 टीम का स्वागत किया और मैदान में दोनों ही टीमों का परिचय प्राप्त कर टॉस किया। जिसमें प्रशासन 11 के कप्तान अपर जिलाधिकारी वित्त अजय कुमार तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। प्रशासन 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का लक्ष्य एसडी कॉलेज के सामने रखा। एसडी कॉलेज की टीम निर्धारित ओवरों में112 रन पर ही सिमटी। प्रशासन 11 की तरफ से सर्वाधिक 51 रन कप्तानी पारी खेलते हुए अपर जिलाधिकारी अजय कुमार तिवारी ने 52 रन बनाए, नरेंद्र बहादुर सिंह (एडीएम प्रशासन) ने 21 रन, तेज़ खिलाड़ी एवं टीम के सक्रिय सदस्य विकास शर्मा ने 45 रन की शानदार पारी खेली। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए एसडी कॉलेज की टीम 11 7 रन का स्कोर ही बना पाई। मानव ने 41 और विकास ने 16 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रशासन 11 की तरफ से अंकुर ने सर्वाधिक 5 विकेट और रवि ने 3 विकेट लिए। वहीं एसडी कॉलेज 11 से विकास ने 4 विकेट लिए। इस प्रकार प्रशासन 11 45 रन से जीता। अंपायर की भूमिका महाविद्यालय की छात्रा कुमारी काजल और छात्र मोहित ने निभाई। शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एसएन सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अंशु शर्मा, प्रशासन की तरफ से कलेक्ट्रेट में तैनात विकास शर्मा, संजीव शर्मा ने मैच का आयोजन सफलतापूर्वक किया। इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार, विकास कुमार शर्मा, आकाश, विकास, अंकित,मनीष, अंकित सिंह, राजबीर सिंह, सुधीर बंसल, रवि की मौजूदगी रही।