ताजा ख़बरें
अहसान सैफी ने जीती चैम्पियन शिप, मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के लिए चयन

अहसान सैफी ने जीती चैम्पियन शिप, मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के लिए चयन
मुज़फ्फरनगर। सहारनपुर में आयोजित आई बी बी एफ बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप में जनपद के अहसान सैफी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुए चैम्पियन शिप जीत ली है। इसी के साथ उनका चयन मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यह चैंपियन शिप आगामी 6 से 8 जनवरी तक तेलंगाना के हैदराबाद में होगी। मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के लिये अहसान सैफी के जिम जामिया नगर में काफी उत्साह देखने को मिला। अहसान सैफी ने कहा कि उन्हें जो मौका मिला है उसमें वे खरा उतरेंगे।