शौचालय बनाने के लिए टीम ने किया कोतवाली का निरीक्षण

गाजियाबाद। ज्योतिष नूपुर बंसल और उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के द्वारा बनाया जाएगा इंदिरापुरम थाने का शौचालय। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के मेरठ रेंज के सचिव विजय भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ बुधवार को शौचालय बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया।
इंदिरापुरम थाना कौशांबी में शौचालय बनवाने के लिए टीम ने अभय मिश्रा, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ मनीष बिष्ट एवं नगर निगम के पदाधिकारी के साथ मीटिंग की। विश्व विख्यात ज्योतिषी नूपुर बंसल, पुलिस प्रशासन के अंदर महिलाओं की समस्या को देखते हुए शौचालय बनवाने के लिए आगे आयी है। नूपुर बंसल पहले भी डासना जेल में कैदियों को कंबल वितरण कर चुकी हैं। मेरठ मंडल की टीम को जानकारी मिली कि इंदिरापुरम थाने में 10 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं और पूरे थाने में 33 से अधिक लोग है। शौचालय की समस्या बनी हुई है। महिलाओं के लिए शौचालय उपलब्ध नहीं है। नगर निगम के द्वारा सीवर का कलेक्शन भी थाने में नहीं है, पहले नगर निगम के द्वारा सीवर का पाइप लाइन बिछाया जाएगा, फिर शौचालय का निर्माण होगा। इस मौके पर मेरठ रेंज के सचिव विजय भारद्वाज, थाना कमेटी के सचिव सौरभ गुप्ता, भ्रष्टाचार उन्मूलन के सचिव मोहित सिंघल एवं मेरठ रेंज के कार्यकारिणी सदस्य पप्पू गुप्ता, राम बाबू उपस्थित रहें।