प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना गरीबों के लिए बनी राहत का केंद्र

चार महीने तक फ्री मिलेगा कुकिंग आयल, दाल और नमक, सरकार ने किया ऐलान
मेरठ। पीएम मोदी और योगी सरकार की कुकिंग आयल,दाल और नमक फ्री देने की घोषणा, गरीबों के लिये वरदान साबित हो रही है। योगी सरकार ने फ्री अनाज देने के अलावा दिसंबर से अगले चार महीने तक कुकिंग आयल, दाल और नमक भी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में देने का ऐलान किया है।
सरकार का मानना है कि कोरोना ने लोगों की कमाई पर काफी असर डाला है, इस नई घोषणा से लोगों को राहत मिलेगी। योगी सरकार की नई घोषणा से लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। सरकार ने 1 किलो नमक, 1 लीटर सरसों या फिर रिफाइंड तेल, दाल और 1 किलो नमक हर परिवार को देने की घोषणा की है, जो दिसंबर से लागू हो गयी है और मार्च 2022 तक चालू रहेगी। इसके साथ ही 5 किलो चावल और गेहूं भी फ्री मिलेगा। अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को सरकार की नई योजना का लाभ मिलने जा रहा है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुहिम तेज कर दी है। खाद्य विभाग की टीमें गांवों में जाकर इस बात का पता लगा रही हैं कि दूसरे राज्यों के राशनकार्ड धारकों को राशन मिल पा रहा है या नहीं। एक टीम उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भी पहुची। यहां 18 ऐसे लोग हैं जिनका राशनकार्ड दूसरे राज्यों का है और पाया गया कि यहां उन्हें राशन यहां मिल रहा है। कोरोना काल मे केंद्र सरकार की योजना वरदान साबित हुई। उत्तर प्रदेश में 12883 दूसरे राज्यों के राशन कार्ड धारक सरकारी दुकान से राशन मिल रहा है। केंद्र सरकार की ओर से वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना शुरू होने के बाद कोई भी राशन कार्डधारक पूरे देश में किसी भी स्थान से सरकारी राशन की दुकान से राशन ले सकता है।
उत्तर प्रदेश में एफसीआई यानी फूड कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया 55 साइलो बनाने जा रहा है। माना जा रहा है कि जिसके बाद न सिर्फ अनाज की बबार्दी को रोका जा सकेगा, बल्कि लंबे समय तक गोदाम में सुरक्षित भी रहेगा। पांच लाख मीट्रिक टन की क्षमता वाले 11 साइलो अगले साल फरवरी तक तैयार हो जाएंगे। बाकी 2024 तक तैयार करने का लक्ष्य है। साइलो स्टोरेज एक विशाल स्टील का ढाँचा होता है, जिसमें बड़ी मात्रा में गेंहू या चावल स्टोर किया जाता है।