तस्करी कर लायी गयी अवैध शराब की 11 सौ पेटी सहित तस्कर गिरफ्तार

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): गुलावठी पुलिस ने आबकारी टीम के साथ मिलकर एक गांव के पास खंडहर से अवैध शराब से लदी कंटेनर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। साथ ही कंटेनर से शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को गुलावठी पुलिस ने आबकारी टीम से साथ मिलकर मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हापुड़-बुलंदशहर मार्ग पर ग्राम छपरावत के पास खाली पड़े खंडहर से एक कंटेनर गाड़ी को बरामद कर लिया। तलाशी में पुलिस को कंटेनर के अंदर से चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब की करीब 11 सौ पेटी बरामद हुई। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान राधेश्याम पुत्र जगरनाथ यादव निवासी अकबेलपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बरामद शराब को चंडीगढ़ से कंटेनर में भरकर सप्लाई के लिए लाया था। जिसमे से वह कुछ शराब की पेटी खंडहर में उतारता जबकि बाकि शराब को अन्य स्थानों पर सप्लाई करनी थी। पुलिस के मुताबिक बरामद कंटेनर से कुछ दिन पहले जनपद बलिया के थाना हल्दी क्षेत्र में भी अवैध शराब सप्लाई की गई थी। जिसके चलते थाना हल्दी पर मुकदमा दर्ज है तथा आरोपी व कंटेनर वांछित था। अभियुक्त दूसरे प्रदेशों से कम कीमत पर शराब खरीद कर लाता था तथा दूसरे राज्यों में तस्करी करता था। पुलिस ने आरोपी राधेश्याम को अवैध शराब की 11 सौ पेटी तथा घटना में प्रयुक्त कंटेनर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है.