गाड़ी से कंपनियों का माल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): खुर्जा पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो बड़ी कंपनियों के माल ले जा रहे केन्टरों से माल चोरी कर उनके स्थान पर डुप्लीकेट माल को रख देते थे। जिससे किसी को शक भी नहीं हो पाता था कि सामान चोरी हो चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए लैपटॉप, कपडे आदि सामान जिनकी कीमत लगभग 26 लाख रूपये है बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
बुधवार को खुर्जा नगर पुलिस ने माल ले जा रहे कैंटर से सामान चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार के देर रात दो केंटर चालक भानूप्रताप पुत्र ओमबीर निवासी ग्राम भैसरोली थाना सलेमपुर बुलन्दशहर तथा दीपक पुत्र पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम शहवाजपुर थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर खुर्जा बाईपास स्थित राधेशुद्ध भोजनालय पर खाना खाने रुके थे जो कि फ्लिपकार्ट तथा अमेजन आदि कंपनियों का माल लेकर झज्जर (हरियाणा) से कोलकाता के लिए निकले थे। जहाँ से चालक दीपक ने पुलिस को माल चोरी होने के सम्बद्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले में छानबीन कर घटना में संलिप्त दोनों चालकों सहित चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी चालक भानुप्रताप ने बताया कि उसने तथा दीपक ने षड्यंत्र कर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रास्ते में गाड़ी से माल चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे। तथा उनके स्थान पर डुप्लीकेट माल रख देते थे जिससे किसी को शक न हो। उसने व उसके साथी चालक दीपन ने मिलाकर गुरुवार को भी अपने साथियों के साथ मिलकर केंटर में लदा माल चोरी कर दूसरे स्थान पर भेज दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए 49 लैपटॉप, जीन्स, बैडशीट आदि बरामद किये तथा घटना में प्रयुक्त टैक्सी स्विफ्ट डिजायर, सील खोने व बंद करने वाली डाई तथा अवैध असलहा व एक छुरी बरामद की है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की पहचान भानूप्रताप पुत्र ओमबीर निवासी ग्राम भैसरोली थाना सलेमपुर बुलन्दशहर, दीपक पुत्र पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम शहवाजपुर थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर, विक्की पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गडडा कॉलोनी नहर पर फरीदाबाद हरियाणा, रूदेस कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी नंगला फरीदपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा, सोहित पुत्र विजय शाह निवासी सै0-8 पटेलनगर दुर्गा मन्दिर के पास बल्लभगढ़ हरियाणा तथा श्यामवीर पुत्र बालिस्टर निवासी ग्राम मभाना थाना मदनपुर जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गाड़ी से माल चोरी होने की घटना की सूचना मिली थी जिसमे छानबीन में पता चला कि गाड़ी के दोनों चालक घटना में संलिप्त है। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिसके आधार पर उनके अन्य साथियों को चोरी किये गए माल के साथ बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।