गड्ढे में दबा मिला पांच दिन से लापता किशोरी का शव

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव सिरोरा से पिछले करीब पांच दिन से लापता किशोरी का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। शक के आधार पर ग्रामीणों तथा पुलिस ने एक घर में खोजबीन की तो एक जगह से मिटटी हटी हुई थी उस स्थान को खोदने पर किशोरी का शव गड्ढे से बरामद हुआ। पुलिस ने किशोरी के शव को गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव सिरोरा निवासी 12 वर्षीय किशोरी करीब पांच दिन पूर्व अपनी माँ व अन्य बहनो के साथ खेत पर काम कर रही थी। काम करते समय प्यास लगने पर वह पास ही एक घर में पानी पीने चली गयी। काफी देर तक किशोरी के न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तथा उस घर पर जाकर भी तलाश की जहाँ वह पानी पीने गयी थी। किशोरी के न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को किशोरी के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर किशोरी के लापता होने का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। मंगलवार को शक होने पर परिजनों तथा ग्रामीणों ने उस स्थान पर जाकर किशोरी की तलाश की जहाँ वह पानी पीने गयी थी। ग्रामीणों को एक स्थान पर घर की मिटटी कुछ हटी हुई लगी तो ग्रामीणों ने उस स्थान को खोदना शुरू किया। मिटटी खोदने पर ग्रामीणों को गड्ढे से लापता किशोरी का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों के मुताबिक जिस दिन किशोरी लापता हुई थी तो घर में मकान मालिक का बेटा नशे की हालत में मिला था। आशंका है कि उक्त युवक ने ही किशोरी के साथ दुष्कर्म उसकी हत्या कर उसके शव को गड्ढे में दबा दिया हो। पुलिस ने आरोपी युवक के पिता को हिरासत में लिया है जबकि आरोपी युवक फरार हो गया है।
किशोरी का शव गड्ढे से मिलने की सूचना पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक किशोरी के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए है। आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला युवक फरार है फ़िलहाल आरोपी युवक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी। परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की धाराओं को तरमीम कर हत्या की धाराओं में परिवर्तित किया जा रहा है। किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।