अपराध

पत्नी के सामने ही डॉक्टर ने पिस्टल से गोली मारकर कर लिया सुसाइड, रेस्टोरेंट पर चाय पीने रुका था दम्पति

सहारनपुर के छुटमलपुर में शनिवार रात करीब दस बजे कार सवार चिकित्सक ने चमारीखेड़ा टोल प्लाजा के पास स्थित एक रेस्टोरेंट मे कार में ही खुद को अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शामली के निवासी है डॉक्टर:-

पुलिस ने बताया कि शामली के रहने वाले डॉ राकेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी देहरादून जाते समय चमारीखेड़ा टोल प्लाजा के पास एक रेस्टोरेंट पर रुके थे। काफी देर तक दोनों के बीच नोकझोंक होती रही। सीसीटीवी फुटेज में वह कभी कार में बैठे तो कभी नीचे टहलते नजर आ रहे है। इसी दौरान पत्नी बाथरूम चली गई, तभी पति ने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस यह मान रही है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। पुलिस के अनुसार मृतक डॉ. राकेश कुमार शामली में बुढ़ाना रोड पर एक नर्सिंग होम में कार्यरत थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के पीछे की वजह तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button