ताजा ख़बरें

बुढ़ाना के सिपाही ने सुसाइड नोट छोड़कर मौत को गले लगाया

मुज़फ्फरनगर. UP के अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर राम जन्मभूमि के यलो जोन की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि सिपाही ने आत्महत्या कर ली है. सिपाही गगन राठी 2019 बैच के थे और मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के रहने वाले थे. अयोध्या में किराए के मकान में रहकर वे राम जन्मभूमि क्षेत्र के यलो जोन में ड्यूटी कर रहे थे. आज सुबह जब सिपाही ने अपने कमरे का गेट नहीं खोला तो मकान मालिक ने 112 नंबर पर सूचना भेजी. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो सिपाही के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है.
मकान मालिक अभिषेक पांडे ने बताया कि बीते दिनों मृतक सिपाही का अपने रूम पार्टनर दूसरे सिपाही से विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. जिसमें एक सिपाही को पुलिस ने कमरा खाली करा दिया था. मृतक सिपाही के कमरे से सुसाइड नोट मिला है और मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है. मृतक सिपाही 26 दिसंबर से किराए के मकान में रह कर अयोध्या यलो जोन में ड्यूटी कर रहा था.

Related Articles

Back to top button