अपना मुज़फ्फरनगरअपराध

ककरौली में दलित समाज मे हुवे खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लहूलुहान

(काज़ी अमजद अली)

मुज़फ्फरनगर:बीती देर शाम दो पक्षों में कहासुनी के उपरांत धारदार हथियार चलने से खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दो महिलाओं सहित आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां उनका उपचार किया गया दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है ।

दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर जिले के थाना व गाँव ककरोली का है जहाँ दलित समाज के दो पक्षों में रंजिश के उपरांत कहासुनी के बाद देर शाम धार दार हथियार चलने से एक पक्ष के समदपाल व उसकी पत्नी गीता व पुत्र जोगिन्दर तथा दूसरे पक्ष के हरबीर व जोगेन्द्र तथा हरबीर की पत्नी मुकेश घायल हो गये.


प्राप्त जानकारी के अनुसार हरबीर के निर्माणाधीन मकान में प्लास्तर का कार्य चल रहा है जिसके लिये हरवीर ने समदपाल की छत पर लकड़ी की पैड बांध दी पैड बांधने के दौरान गोबर के बने उपले खराब होने से समदपाल की पत्नी ने पैड बांधने का विरोध किया जिसे लेकर कहासुनी होने लगी कुछ देर बाद गाली गलौच होने लगी इसी बीच धारदार हथियारों के चलने से दो महिलाओं सहित आधा दर्जन व्यक्ति लहूलुहान हो गये घटना को लेकर भगदड़ मच गयी । घायलों को भोपा सी एच सी पर लाया गया घायलों में महिला की हालत गम्भीर बताई गयी है । दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुवे कार्रवाई की माँग ककरोली पुलिस से की है.थानाध्यक्ष ककरोली सुनील शर्मा ने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भेजा गया है तहरीर आने पर जाँच कर कार्रवाई की जायेगी..

Related Articles

Back to top button