वेंक्टेश्वरा में हुआ हृदय प्रत्यारोपण पर अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार

-यूएस के संस्थान मायो हार्ट क्लीनिक के साथ मिलकर कार्डियोवेस्कुलर रिसर्च के लिए काम करेगा विम्स
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) में अमेरिका स्थित विश्व के सबसे बड़े हृदय संस्थान ‘मेयो’ के सहयोग से ‘कार्डियक ट्राँसपैलेन्टेशन-2022’ विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें यूके, यूएस, कनाडा समेत दुनिया के 16 देशों विख्यात चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि एवं स्पीकर के रूप में फ्लोरिडा मिनेसोटा (अमेरिका) स्थित विश्व के सबसे बडेÞ हृदय संस्थान मेयो के हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निदेश भारतीय मूल के विख्यात कार्डियक सर्जन प्रो. सुधीर एस कुशवाहा ने सफल हृदय प्रत्यारोपण स्वस्थ हृदय स्पन्दन प्रोसेस पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा गेस्ट स्पीकर के रूप में यूके लंदन स्थित मेडिकल संस्थान के विख्यात चिकित्सक डॉ. एमवाई खान ने स्वस्थ दिनचर्या व हृदय की धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज एवं उसके बचाव व उपचार पर मेडिकल छात्रों व संस्थान के चिकित्सकों को विस्तार से बताया। इसके साथ ही विम्स का हृदय प्रत्यारोपण एवं हृदय रोग पर शोध को लेकर एक साझा करार मेयो संस्थान के साथ हुआ। वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साईंसेस के डॉ. सीवी रमन सभागार में कार्डियक ट्राँसपैलेटेशन-2022 अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयो हार्ट संस्थान यूएस के निदेशक प्रो. सुधीर एस कुशवहा, डॉ. फिलिप जे विलियम, समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, यूके के डॉ. एमवाई खान एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता विख्यात हार्ट सर्जन प्रो. कुशवाहा ने कहा कि हृदय प्रत्यारोपण पूरी तरह से सुरक्षित एवं सफल जीवन प्रक्रिया है जिसमें प्रत्यारोपण के बाद व्यक्ति 25 से 35 वर्षो तक आराम से जीवित रह सकता है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, डीन एकेडिमिक डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. जसवीर सिंह, डॉ. एएस ठाकुर, डॉ. इकराम ईलाही, डॉ. प्रियंका राठौर, डॉ. अरशद इकबाल, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डॉ. राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. एना ब्राउन, डॉ. सीपी कुशवाह, डॉ. एसएन साहू, अरूण कुमार गोस्वामी, डॉ. मोहित शर्मा, एचआर हेड शिव शंकर, विश्वास त्यागी, एसएस बघेल, सीओ गुरुदयाल सिंह एव मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।