अपराध
मुज़फ्फरनगर में अधिवक्ता से अंगूठी और नकदी लूटी

मुजफ्फरनगर में बाइक सवार बदमाश ने अधिवक्ता को पिस्टल के बल पर आतंकित करते हुए सोने की अंगूठी और ढाई हजार की नकदी लूट ली। अधिवक्ता श्रद्धानंद शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार को तहसील से कचहरी जा रहे थे। आरोप है कि साऊथ सिविल लाइन में बाइक सवार बदमाश ने उन्हें पिस्टल के बल पर रोक लिया। बदमाश ने पिस्टल दिखाकर आतंकित करते हुए ढाई हजार की नकदी व सोने की अंगुठी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गया। उन्होंने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में अधिवक्ता एसपी सिटी से मिले और घटना की जानकारी दी। एसपी सिटी के आदेश पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।