मासूम की हत्या कर शव फ़्लैश के गड्ढे में फैंका,आरोपी हिरासत में

मुज़फ्फरनगर के जानसठ में गत दिवस लापता हुई 4 वर्षीय मासूम बच्ची का शव पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान से बरामद कर लिया गया है।जानसठ पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर गत दिवस से लापता 4 वर्षीय मासूम बालिका का शव एक निर्माणाधीन बंद मकान से बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी।ज्ञात रहे कि जानसठ के जन्नतबाद स्थित बारादरी निवासी मोहसिन की 4 वर्षीय मासूम बच्ची परी गत दिवस लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही डीएसपी शकील अहमद, इंस्पेक्टर डीके त्यागी व कस्बा इंचार्ज अवधेश शर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कई घंटे जंगलों की खाक छानी लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी थी ।
जानसठ पुलिस घटना के खुलासे को लगातार प्रयासरत थी और इसी कड़ी के चलते शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर पड़ोस में ही बंद नव निर्माणाधीन मकान के अंदर फ्लैश के गड्ढे से मासूम बच्ची का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया ।