सरकारी सांड की तस्करी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

-गाड़ी में डालकर ले जा रहे दो गोवंश, काटकर बेंचने का था इरादा
मुजफ्फरनगर में दो सरकारी सांड गाड़ी में डालकर तस्करी कर ले जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने दोनों से एक नाजायज चाकू और गाड़ी सहित अन्य सामान बरामद किया। दोनों गोतस्करों का चालान किया जा रहा है। एसएसपी ने पुलिस को गोतस्करों के विरुद्ध अभियान चलाने का आदेश दिया था। एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने गोतस्करों के विरुद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चलाया था। सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना चैराहा सूजड़ु के समीप एक छोटा हाथी पुलिस को जाता नजर आया तो कुछ शक हुआ। पुलिस ने छोटा हाथी रुकवाया तो उसमें दो गोवंश लदे नजर आए। पुलिस ने दो संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे बेसहारा घूम रहे सरकारी सांड या अन्य गोवंश को पकड़कर जंगल में ले जाकर काटते हैं, तथा उनका मांस बेंच देते हैं। पुलिस ने दोनों गोवंश को कब्जे में ले लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र की खालापार चौकी प्रभारी प्रवेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जिन दो गोतस्करों को दबोचा उनकी पहचान कवितपाल उर्फ विनोद पुत्र गोपाल निवासी कूकडा थाना नई मण्डी एवं मेहरचन्द पुत्र घसीटू निवासी सुभाषचैक भोकरहेडी थाना भोपा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों गोतस्करों से 2 रास सांड (गौवंश) तथा दो चाकू नाजायज, दो मोबाईल फोन व 2650 रुपये नगद एवं 1 छोटा हाथी (टेंपो) नम्बर यूपी-12 एटी 7221 बरामद किए। खालापार चौकी प्रभारी प्रवेश शर्मा ने बताया कि दोनों गोतस्कर सड़कों पर फिरने वाले सरकारी सांड या बेसहारा गोवंश को पकड़कर या तो खुद काट देते हैं या फिर उन्हें कसाई को बेंचते हैं। गोतस्कर जंगल में आवारा घूमने वाले गौवंश को पकडकर नशीला इंजेक्शन लगाकर टेंपो में लाद देते थे तथा बेंचकर या काटकर अवैध लाभ अर्जित करते थे।