किसान का शव पेड़ से लटका मिलने पर मचा हड़कंप

मेरठ में मवाना इलाके के गांव खेड़की जदीद निवासी शोपाल सिंह सोमवार की रात मिल में गन्ना डालने के लिए गए पुत्र तेजिंदर के समय पर वापस घर ना लौटने पर परिवार के लोगो से कहकर सोमवार की रात उसे देखने के लिए गांव के ही एक युवक के साथ बुग्गी पर मवाना मिल गया था, लेकिन रात को वापस नहीं लौटा। बता दे कि मंगलवार सुबह गांव के रास्ते पर पेड़ से किसान शोपाल का शव लटका मिला। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने मामले की सूचना मृतक किसान के परिजनों को दे दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों के होश उड गये ओर मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले जानकारी करने के बाद मृतक के पुत्र पिंकु की लिखित सूचना पर पुलिस ने किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ मोर्चरी भेज दिया है। उधर परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है ओर पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है।