विवाहिता की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया

गौरव पंवार
मुज़फ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र के गांव जौला में विवाहिता की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली, सूचना पर विवाहिता के मायके से उसके परिजन पहुंच गये। थाने में पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेरठ जनपद के सरधना क्षेत्र के गांव पिठलोकर निवासी मंगू ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2019 में अपनी दो बेटियों की शादी जौला में की थी, जिसमें उसकी एक बेटी तबस्सुम को उसके ससुरालजन लगातार प्रताडित कर रहे थे। उसकी दूसरी बेटी को भी परेशान किया जाता रहा, लेकिन उन्होंने अपनी बेटियों को समझा-बुझाकर ससुराल भेजा। रविवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी तबस्सुम की हत्या करके शव को फंदे पर लटका दिया गया है। यहां पहुचे, तो उसकी लाश मिली। संदिग्ध् परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने यहां पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इस मामले में तबस्सुम के पति, ससुर, देवर व सास को नामजद कराते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने अशरफ, अरशद, आसरून व तसव्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।