प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, भीड़ ने दिया वारदात को अंजाम

-थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का मामला, आधा दर्जन आरोपियों को किया नामजद
मेरठ। प्रेम प्रसंग के चक्कर में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के लक्ष्मीनगर की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आधा दर्जन हमलावरों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर निवासी अभिषेक यादव पुत्र सुरेश चंद का पड़ोसी रजनीश पुत्र राजकुमार से गत 8 मार्च को झगड़ा हो गया था, जिसका मुकदमा थाने में दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। बीती रात रजनीश को फोन करके बुलाया गया था, आरोप है कि रजनीश ने अपनी मां, भाइयों और दोस्त के साथ मिलकर अभिषेक पर हमला बोल दिया। उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई। घायल अवस्था में परिजनों ने अभिषेक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आठ मार्च को भी किया था हमला:-
मृतक के भाई हिम्मत सिंह यादव ने कंकरखेड़ा थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई अभिषेक का रजनीश से झगड़ा हो गया था। घटना की रिपोर्ट 11 मार्च को दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि हमलावर उसके भाई पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उसके भाई ने एसएसपी से शिकायत भी की थी, लेकिन थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने लापरवाही की और हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया।
फोन करके बुलाया और बोल दिया हमला:-
पीड़ित का कहना है कि बीती रात उसके भाई अभिषेक को फोन करके बुलाया गया था। घर से निकलते ही आरोपी रजनीश ने आर्ची उर्फ मुन्नू, उसकी मां आशा, आशा के भाई अनिल व कुलदीप पुत्र सुरेंद्र, रजनेश पुत्र राजकुमार, गोलू ने एकराय होकर हमला बोल दिया। जब वह मौके पर पहुंचा और शोर मचाया तो हमलावर धमकी देकर भाग गए। वह अपने घायल भाई को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई।
महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग:-
सूत्रों की माने तो मृतक अभिषेक का मोहल्ले की विधवा महिला आशा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका महिला के भाई विरोध कर रहे थे, इसी को लेकर गत दिनों भी झगड़ा हुआ था। हालांकि, इस मामले में अब आरोपी इस घटना को दुर्घटना बता रहे हैं।
एसएचओ कंकरखेड़ा सुबोध कुमार का कहना है कि अभिषेक की मृत्यु जहर खाने से हुई है। मृतक के परिजनों ने मारपीट की तहरीर दी है, जिसकी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिससे दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था।