महंगाई को लेकर कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन

जनता झेल रही है महंगाई की मार, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। जिला कांग्रेस कमैटी मुजफ्फरनगर ने एक ज्ञापन महंगाई को लेकर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम सौंपा। उन्होंने कहा कि पहले से ही देश में मंहगाई चरम सीमा पर है। जिससे देश प्रदेश की है कि त्रस्त है। जनता की दिनचर्या बहुत मुश्किल परिस्थिति में है, ऐसे में लगता भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के किसानों से आन्दोलन का बदला उर्वरक की कीमते बढ़ाकर लिया है और एक अप्रैल से जनता पर एक लाख पच्चीस हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की महगाई का बोझ डाल दिया है। डीएपी खाद की कीमत 150 प्रति बैग से बढाकर 1350 कर दी गयी है। इसी तरह एनपी के बाद की प्रति बैग 110 रुपये बढ़ाकर 1400 रूपये प्रति बैग कर दी गयी है। इस तरह से 7500 करोड़ का बोझ किसानों पर डाला गया है। 12 दिन से लगातार दसवी बार पैट्रोल डीजल की कीमते बढ़ी है। 12 दिनों में पैट्रोल की कीमत 7.20 रूपये बढाई गयी है। इस तरह 52353 करोड रूपये का अतिरिक्त बोझ जनता पर डाला गया है। इसी तरह रसोई गैस की कीमत 140 रूपये प्रति सलेण्डर से अधिक बढाकर 25 हजार करोड रूपये से अधिक का मार जनता पर डाला गया है। एक अप्रैल से सरकार में पीएफ एकाउन्ट पर ढाई लाख से ज्यादा की कमाई पर कर लगा दिया है। आधार तथा पैन कार्ड लिंक करने पर भी वसूली शुरू कर दी गयी है। इस तरह से मंहगाई व कर बढाकर आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया गया है। अतः जिला व शहर का कांग्रेस कमेटी और सभी फन्टल संगठन जनपद मुजफ्फरनगर आपके द्वारा महामहिम से मांग करते हैं कि जनता की कठिनाईयों को देखते हुए जनहित में केन्द्र सरकार द्वारा बढी हुई। कीमतों को करो को तत्काल प्रभाव से वापिस कराया जाये, जिससे आम जनता राहत की साँस ले सके। इस दौरान महेश विश्वकर्मा, नवीन शर्मा, नरेश कुमार, रतन कुमार, गुफरान काजमी, अजय चैधरी, मुकुल शर्मा, प्रमोद शर्मा, धीरज माहेश्वरी, रतनकुमार भारद्वाज, योगेंद्र, मोहसीन पुण्डीर, इकबाल कुरैशी आदि मौजूद रहे।




