मुज़फ़्फ़रनगर में किशोर को गोली मारी, गंभीर हालत में मेरठ रैफर

मुज़फ़्फ़रनगर मे तितावी इलाके के गाँव सैदपुरा खुर्द में देर शाम परचून की दुकान पर युवकों के बीच हुए विवाद के बाद किशोर के सीने पर तमंचा सटाकर गोली मार दी गई। गंभीर हालत में किशोर को जिला अस्पताल लेकर भर्ती कराया गया।मामला दो अलग अलग सम्प्रदाय से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए यहाँ भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही गई है। गाँव मे पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। घायल को रैफर किया गया.
शनिवार की देर शाम सैदपुरा खुर्द निवासी 15 वर्षीय अबूजर पुत्र मेहरबान अली त्यागी रोज़ा इफ्तार के बाद गाँव की ही परचून की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने गया था। जहां किसी बात पर गाँव के ही प्रशांत उर्फ गोली पुत्र प्रदीप चौधरी से उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो आरोप है कि प्रशांत सीधा अपने घर गया और तमंचा उठा लाया। अबूजर को इस बात का जरा भी अहसास नही हुआ कि आरोपी तमंचा लाया है, आते ही आरोपी ने अबूजर के सीने से तमंचा सटाकर गोली चला दी जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर एसएसपी अभिषेक यादव भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने यहां एकत्र भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।
मुज़फ़्फ़रनगर के सैदपुरा खुर्द में किशोर को गोली मारी, गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया…पुलिस कप्तान मौके पर,अलग अलग संप्रदाय से जुड़ा मामला, PAC फ़ोर्स किया गया तैनात.@muzafarnagarpolhttps://t.co/Xpm8bJnOA7 pic.twitter.com/frUuY9dp9u
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 16, 2022
माहौल हुआ गर्म, खाकी ने संभाले हालात :-
हमले की सूचना मिलते ही यहां बघरा व सैदपुरा के सैंकड़ो लोग एकत्र हो गए। 2 अलग अलग सम्प्रदाय से मामला जुड़ा होने की वजह से लोगो में गुस्सा देखने को मिला। 2 दिन पहले ही घटना स्थल से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिव मंदिर की मूर्ति खण्डित होने से बघरा में बवाल हो गया था। अब यह घटना होने से माहौल फिर खराब होने की तरफ था। मगर स्थानीय समाजसेवी लोगो की सूझ बूझ से मामला शांत हो सका।