बिजली विभाग की टीम को बंधक बनाकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मुज़फ्फरनगर में थाना तितावी क्षेत्र के गुज्जरहेडी गांव में विद्युत अफसरों को बंधक बनाने के बाद उनकी पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। बिजली विभाग के एसडीओ बघरा सलिल कुमार गौतम निवासी जानकी विहार कॉलोनी लखनऊ ने थाना तितावी पर तहरीर देते हुए बताया है कि डिपार्टमेंट की ओर से बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे बिजली चोरी पकड़ने व बिल वसूली अभियान के दौरान वह इलाके के गांव गुज्जरहेड़ी निवासी एक बकायेदार याकूब का बिजली कनेक्शन काटने के लिए गए थे। जिस समय विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की जा रही थी, उसी दौरान मौके पर पहुंचे योगेश पुत्र टीका निवासी गुज्जरहेड़ी व् उसके साथी बिजली टीम को कनेक्शन काटने से रोकने लगा। कार्यवाही बंद नहीं किए जाने पर योगेश में गाली गलौज शुरू कर दी एसडीओ ने आरोप लगाया है कि इस दौरान योगेश ने उनका हाथ पकड़ लिया और पीटते हुए घसीटकर तालाब के पास ले गया। जहां एक ग्रामीण के मकान में एसडीओ को बंधक बनाकर बैठा दिया गया। उनके साथ साथ ही बघरा जेई अविनाश पांडे एवं लाइनमैन व टीजी सोनू कुमार को भी बंधक बनाते हुए धमकाया गया। योगेश ने अफसरों को धमकी दी कि गांव में किसी का भी बिजली कनेक्शन काटने की इजाजत नहीं दी जाएगी और ना ही चेकिंग का करने का काम करने दिया जाएगा। एसडीओ ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उनके हाथ से सरकारी दस्तावेज एवं मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज का लिया है.




