अपना मुज़फ्फरनगरएजुकेशन

MCom में वैशाली को मिला प्रथम स्थान….


श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के वाणिज्य संकाय के एमकाम प्रथम सेमेस्टर पाठयक्रम का परीक्षा परिणाम विवि द्वारा घोषित किया गया। विवि द्वारा जारी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये परीक्षा परिणाम में वैशाली ने 78.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर रितिका बालियान 74.75 प्रतिशत तथा तीसरे स्थान पर हर्ष वर्मा 74.25 प्रतिशत रहे। बेटे व बेटियों ने सफलता का परचम लहराया। इस सफलता का श्रेय उत्तीर्ण व टापर विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम श्रीराम कॉलेज को दिया जहॉ हमें वो स्थान मिल पाया कि हम अपनी पढाई के प्रति सही अनुशासन व लाइब्रेरी की सुविधा मिल पाती है।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वैशाली ने कहा कि हमें गर्व है कि हम श्रीराम कॉलेज के छात्र है यहा शिक्षक हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते है पढाई को सर्वप्रथम जीवन का लक्ष्य बताकर हमें अभिप्रेरणा देते है। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली रीतिका बालियान ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों व माता-पिता को देते हुये कहा कि मॉ-बाप हमारी पहली पाठशाला है लेकिन शिक्षक विद्यार्थी को शिक्षा रूपी ज्ञान प्रदान कर उसे जीवन में आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करता है। वही हर्ष ने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय महाविद्यालय में होने वाली निरन्तर कक्षायें, ज्ञानवर्धन पुस्तिको की उपलब्धता है तथा माता-पिता के आशीवार्द को बताया।
इसी के साथ सभी उत्तीर्ण छात्रों ने कहा कि हम पास तभी हो पाते है जब हमारे मार्गदर्शक हमें प्रेरित कर हमारा सर्वांगणिक विकास कर हमें शिक्षित कर सफलता का पाठ पढाते है। गुरू बिन ज्ञान नहीं और हम जो कुछ भी है इन सबकी मेहनत का फल है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियांे ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है और कहा कि विद्यार्थियों को निरन्तर मेहनत और लगन द्वारा ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और निरन्तर मेहनत और लगन से पढने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल ने कहा कि सभी उत्तीर्ण छात्रो ने विभाग का नाम रोशन किया और हमें भी खुशी है कि हमें भी ज्ञान की वो झलक इन बच्चों में दिखती है जो निरन्तर कक्षा में रहकर सीखने के लिये तत्पर रहते है और यही झलक इन बच्चों को निश्चित ही सफलता के पायदान पर ले जायेगी जो हमेशा अपने विभाग , विद्यालय विवि परिवार की ज्ञान में चार-चॉद लगायेगे।
इस अवसर श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक डा0 ओमबीर सिंह, नैक कॉर्डिनेटर विनीत शर्मा तथा विभाग के सभी अध्यापक डा0 एम0एस0 खान, मुकेश कुमार, पूजा रघूवंशी, गरिमा सिंह, पूनम शर्मा, श्वेता गर्ग, जेबा, इश्तिा गुप्ता, नैना बंसल सभी ने विद्यार्थियों ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button