बेकाबू बाइक सवार ने ली 6 माह की मासूम फलक की जान

(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर :-मोरना-भोपा मार्ग पर बाइक की टक्कर लगने से छ:माह की मासूम बालिका फलक की मौत हो गयी,पुलिस ने मौके से बरामद मोबाईल के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गाँव निवासी इरशाद अब्बासी की पुत्री सबीहा की बेटी फलक की मौत उस समय हो गयी जब वह अपने भाई के साथ बाइक द्वारा मोरना जा रही थी ।जहाँ सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी, बाइक चालक मौके से फरार हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबीहा की शादी डेढ वर्ष पूर्व मुज़फ्फरनगर के निराना गाँव मे आस मोहम्मद के साथ हुई थी। ईद के त्योहार पर सबीहा अपने मायक़े में आई हुई है। रविवार की दोपहर सबीहा अपने भाई आसिफ के साथ बाइक द्वारा बघरा गाँव से वापस मोरना लौट रही थी जैसे ही वह मोरना-भोपा मार्ग पर चीनी मिल के सामने पहुँचे तभी सामने से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमे छ: माह की फलक की सड़क पर गिर कर घायल हो गयी। वहीं आरोपी बुलेट मोटरसाइकिल चालक मौके पर अपना मोबाइल छोड़कर फरार हो गया। फलक को मोरना के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोबाइल के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।