
मुज़फ्फरनगर जनपद के भोकरहेड़ी बाज़ार में चिकित्सक को डेयरी संचालक ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया। घायल को भोपा अस्पताल ले जाया गया घटना को लेकर दलित समाज मे रोष व्याप्त हो गया है।
मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी डॉ. विजय कुमार मोरना में जानसठ मार्ग पर अपना क्लिनिक चलाते हैं। सोमवार की देर शाम वह भोकरहेड़ी बाज़ार में स्थित डेयरी पर दूध लेने गये थे आरोप है कि चिकित्सक की एक बड़ी रकम डेयरी संचालक पर उधार शेष है। जिसे लेकर कहासुनी हो गयी। इसी बीच डेयरी संचालक ने चिकित्सक पर चाकू घोंप दिया सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने घायल चिकित्सक को भोपा सी एच सी पहुँचाया। पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है। वहीं घटना को लेकर दलित समाज के सेंकडो व्यक्तियों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गयी, जहाँ भीम आर्मी ने घटना पर भारी रोष प्रकट किया है।




