पूर्व विधायक व काँग्रेस नेता के घर बदमाशो का धावा,चोरी से सनसनी

(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर :–टनढेडा गांव निवासी मीराँपुर विधानसभा के पूर्व विधायक व काँग्रेस प्रत्याशी रहे तथा इस्लामिया मदरसा के प्रबन्धक मौलाना जमील अहमद कासमी के मकान में अज्ञात चोरों ने देर रात घर मे घुसकर नकदी व ज़ेवरात चुरा लिए । सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी की है। तथा घटना की जाँच में जुट गई है।
मुज़फ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव टढेंडा में पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी के घर में विगत रात्रि बदमाशों ने घर में घुसकर नगदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया अज्ञात बदमाश पचास हजार रुपए की नकदी सोने की चैन चोरी कर ले गए।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि मौलाना जमील अहमद कासमी हज के लिये हरम शरीफ की यात्रा पर गए हुए हैं। घनी आबादी के बीच मौलाना के पुराने मकान में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। टनढेडा गांव में पिछले कई सालों से चोरी का सिलसिला जारी है। गाँव के कई घरों को चोर निशाना बना चुके हैं तथा लाखों की नकदी व ज़ेवरात चुरा चुके हैं। चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी चोरी की कोई तहरीर नही आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
——————————————-