मुठभेड़ में शातिर को लगी पुलिस की गोली, 25 हज़ारी निकला बदमाश
शातिर पशु चोर को पुलिस ने मुठभेड में किया घायल,साथी हुआ फरार, उच्चाधिकारियों ने थानाध्यक्ष की प्रशंसा
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर। पुलिस ने मुठभेड के दौरान शातिर इनामी बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके से फरार एक अज्ञात बदमाश की तलाश में पुलिस ने घंटों जंगल में काम्बिंग की। गिरफ्तार बदमाश पर जनपद के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश पशुओ की चोरी कर उन्हें ठिकाने लगाने में शामिल रहा है।
मुठभेड़ में शातिर को लगी पुलिस की गोली, 25 हज़ारी निकला बदमाश@muzafarnagarpolhttps://t.co/DAyhZ5pG8G pic.twitter.com/f4WoOqCBdj
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) September 10, 2022
मुज़फ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी है। जब पुलिस थाना क्षेत्र के जौली -बेहडा सादात मार्ग पर तेवडा पुलिया पर चौकिंग अभियान चलाए हुए थी। पुलिस में इस दौरान दो बाईक सवारों को रूकने का इशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायर करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस द्वारा काम्बिंग की भी गई। पकड़े गए बदमाश की पहचान आमिर उर्फ लाल पुत्र यामीन, निवासी ग्राम मोहद्दीनपुर, थाना खतौली के रूप में हुई है। आमिर थाना रामराज से 25000 का इनाम घोषित है। आमिर एक शातिर पशु चोर व अपराधी है, जिस पर जनपद के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश को भोपा के सीएचसी ले जाया गया। अस्पताल पहुंचे एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बदमाश से पूछताछ की। बदमाश से पुलिस ने एक अदद तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोका व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि फरार बदमाश को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।