अपना मुज़फ्फरनगर
तीसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल

पहली पत्नी ने किया हंगामा, ग्रामीणों ने बारातियों को भी बंधक बनाकर पीटा
मुजफ्फरनगर। जनपद में बारात और दूल्हे को बंधक बनाकर पीटने व मुर्गा बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो परसौली गांव की है जहां दो दिन पूर्व तीसरी शादी करने आए दूल्हे और बारातियों को लोगों ने बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। वही दुल्हन के भाई का कहना है कि इस तरह के व्यक्ति पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करें ताकि किसी की जिंदगी खराब ना हो सके।
दरअसल मामला बुढ़ाना थाने के परसौली गांव का है, जहां दो दिन पूर्व कांधला गांव निवासी जहांगीर पुत्र इकराम मुजफ्फरनगर के परसौली गांव में अपने लड़के की शादी करने के लिए बारात लेकर आया हुआ था। बारातियों ने खाना खाया लेकिन इसी दौरान लड़की पक्ष और ग्रामीणों को दूल्हे की सच्चाई पता चल गई कि दूल्हा पहले भी दो शादी पहले कर चुका है और तीसरी शादी करने के लिए आया है। जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों और दुल्हन के परिवार ने बारात सहित दूल्हे को बंधक बना लिया और उसकी पिटाई करने के बाद मुर्गा बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने सूचना के आधार पर शांति भंग पर दूल्हे सहित ताऊ और पिता को हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे भेज दिया, हालांकि अभी तक पीड़ित दुल्हन के परिवार की तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में पिटाई करके मुर्गा बनाये गए दूल्हा जहांगीर ने पहले ही मुजफ्फरनगर के बिटावदा और शामली जनपद में दो शादियां कर रखी थी, जो तीसरी शादी करने के लिए परसौली गांव आया था जिसकी सच्चाई जानने पर परिवार वालों और लोगों ने इनकी पिटाई बंधक बनाकर कर दी। पीड़ित दुल्हन पक्ष के लोगों का कहना है कि ऐसे व्यक्तियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करें जो शादीशुदा होकर दूसरी शादी करके किसी का जीवन बर्बाद करते है। सीओ बुढाना विनय गौतम ने बताया कि व्यक्ति को मुर्गा बनाने का वीडियो दस सितंबर का है। मामले में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। तीन लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान किया जा चुका है।