बुलेट राजा के शौकीन हो जाए अलर्ट: तेज आवाज वाले साइलेंसरो पर चलेगा खाकी का चाबुक

बुलेट बाईकों से निकलवाए जायेंगे तेज आवाज करने वाले साइलेंसर : एसपी सिटी
शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: शासन ने बुलेट बाइक में लगे साइलेंसर को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे। बुलेट बाइक में लगे साइलेंसर से बाइक सवार तेज आवाज पैदा करते है तथा पटाखे की आवाज भी करते है। जो कि वातावरण में ध्वनि प्रदूषण को बढ़ाते है। जनपद में समय – समय पर अभियान चलाकर बुलेट बाइक से तेज आवाज करने वाले साइलेंसर को निकलवाया जाता है लेकिन फिर भी बुलेट स्वामी अपनी बाइक में तेज आवाज करने वाले साइलेंसर फिट करा लेते है।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने ट्रू स्टोरी को बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार जनपद में बुलेट गाड़ियों के साइलेंसर को लेकर समय – समय पर अभियान चलाया जाता है। अभियान के तहत बुलेट बाइको से तेज आवाज तथा पटाखे की आवाज निकालने वाले साइलेंसर को निकलवाया जाता है तथा जुर्माना भी लगाया जाता है। इसके पश्चात भी जनपद के अलग – अलग हिस्सों से बुलेट बाईकों द्वारा तेज आवाज करने तथा पटाखे की आवाज निकालने की शिकायते मिलती रहती हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जाता है तथा ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा न देने की भी अपील की जाती है। लेकिन कुछ बाइक स्वामी अनावश्यक रूप से तेज आवाज करने वाले साइलेंसर का इस्तेमाल कर रहे है। जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ फिर से अभियान चलाया जाएगा तथा जनपद की सभी बुलेट बाईकों की जानकारी एकत्रित कर चिन्हित किया जाएगा तथा सभी बुलेट बाईकों से इस प्रकार के साइलेंसर निकलवाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।