13 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शब्बीर अहमद
बुलंदशहर: नरसेना थाना क्षेत्र के गाँव पाली आनन्दगढ़ी में 13 वर्षीय किशोर का गला कटा शव मिलने से हडकंप मच गया। सुबह के समय खेतों पर काम करने गए लोगों ने शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किये। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सूचना पर एसडीएम स्याना, सीओ स्याना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक नरसेना थाना क्षेत्र के गाँव पाली आनन्दगढ़ी निवासी अनिल का 13 वर्षीय पुत्र हितेश कक्षा 6 का छात्र था शनिवार की देर शाम हितेश घर से कॉपी लेने के लिए दुकान पर गया था लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी जब हितेश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। काफी तलाशने के बाद भी जब हितेश का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रविवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों पर काम करने गए तो ग्रामीणों ने हितेश का गला कटा शव धान के खेत में पड़ा देखा। ग्रामीणों ने हितेश के शव की सूचना उसके परिजनों तथा पुलिस को दी। हितेश की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव पड़ा मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा सीओ स्याना वंदना शर्मा भी आसपास के थानों से पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंची तथा एसडीएम स्याना भी मौके पर पहुंची। मृतक हितेश के चाचा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि छात्र हितेश घर से कुछ रूपये लेकर दुकान से सामान खरीदने की बात कहकर निकला था। वह पूर्व में भी इस तरह घर से जाता था तथा देर रात में लौट के आ जाता था। मृतक का शव मिलने पर मृतक के चाचा ने अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गयी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।