भोपा में भाकियू ने टेनी का पुतला फूंका, जमकर नारेबाजी


मुज़फ्फरनगर : भोपा गंग नहर पटरी पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे बारी करते हुए केद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय उर्फ टेनी का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच पुतले को लेकर छीना-छपटी भी हुई।
मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा में गंग नहर पटरी पर भाकियू के मोरना ब्लाक अध्यक्ष विकास चौधरी व युवा प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र बिट्टू प्रधान के पंकज मलिक, संदीप, वासु, अशोक, पिंटू, राहुल, विपिन, प्रदीप, सतबीर, प्रवेंद्र, बालेंद्र, संजीव आदि अनेक भाकियू कार्यकर्ता कस्बा भोपा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय उर्फ टेनी का पुतला हाथों में लेकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए गंग नहर पुल पर पहुंचे तथा पुतला दहन करने लगे। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत, एसएसआई सत्यनारायण दहिया भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा पुतला छीनने लगे, लेकिन भाकियू कार्यकर्ताओं ने उसमें आग लगा दी। कई मिनट तक पुलिस व कार्यकर्ताओं में छीना-छपटी चलती रही तथा पुतला जलने के बाद पुलिस ने उसे गंग नहर में फेंक दिया।




