तितावी हाइवे स्थित मशहूर मजार को पूरी तरह बिस्मार कर दिया गया

मुजफ्फरनगर के तितावी हाइवे स्थित मशहूर मजार को पूरी तरह बिस्मार कर दिया गया। वहीं श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए पास ही हाइवे के पास नया पीर बनाया गया है। यह पीर सड़क के दोहरीकरण एवम मार्ग निर्माण में बाधक बना हुआ था। मंत्री संजीव बालियान के हस्तक्षेप के बाद महकमा एक्टिव हुआ था। अब मजार पूरी तरह जमींदोज हो गया।
पानीपत खटीमा मार्ग पर तितावी में सैकड़ों वर्षों पुराना महर अली उर्फ महर सिंह का मजार था। जिससे सभी धर्मों के हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इस पीर पर हर वर्ष दिवाली पर मेले का भी आयोजन होता है, जिसमें हजारों लोग आते हैं। यह मजार सड़क निर्माण में बाधक बना हुआ था। सड़क अथोरिटी के निवेदन पर कुछ दिन पूर्व ही प्रशासन ने पीर की दीवारों को बिस्मार कर दिया था। मंगलवार को पुलिस ने आला अधिकारियों से आदेश प्राप्त कर पीर को पूरी तरह बिस्मार कर दिया गया, वहीं लोगों की आस्था को देखते हुए पास ही स्थित एक पीर के लिए दूसरी इमारत बना दी गई है।
आस्था पर विकास भारी पड़ा
ग्रामीणों का कहना है कि कब्र या पीर केवल एक बार ही बनती है, उसे न तो बिस्मार किया जा सकता है और न ही एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। मगर यहां आस्था पर विकास भारी पड़ा। हलके फुल्के विरोध की आवाज के बीच मजार ध्वस्त कर दिया गया।
थाने के मंदिर का भी होगा ध्वस्तीकरण: मंगलवार को तितावी थाने में स्थित मंदिर की दीवारों को भी बिस्मार कर दिया गया। इस मंदिर को भी यहां से पूरी तरह हटाया जाएगा। पास में ही स्थित सरकारी स्कूल एवम कब्रिस्तान की बाउंड्री पहले ही हटाई जा चुकी है।




