ऑल इंडिया नातिया मुकाबले में आरिफा, असमा व मुस्कान ने बाजी मारी

मुजफ्फरनगर।राष्ट्रीय स्तर पर मुजफ्फरनगर के सम्राट इंटर कॉलेज में आयोजित आल इंडिया नातिया मुकाबले में मुजफ्फरनगर के भोपा निवासी बालिका आरिफा ने जीत दर्ज कराई। जज की भूमिका में आलमी शायर डा. तनवीर गौहर, शायर डा. ताहिर कमर व पेश इमाम कारी हुजैफा रहे। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजन कारी शाहिद हुसैनी ने बताया कि यह नातिया मुकाबला मिमलाना रोड स्थित सम्राट इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की सदारत मौलाना रफीक अहमद ने की। निजामत का जिम्मा नदीम राही ने निभाया। यहां पहला स्थान भोपा निवासी आरिफा पुत्री कारी अब्दुल सलाम को मिला। दूसरे स्थान पर असमा पुत्री डा. फुरकान रहीं। तीसरे स्थान पर मुस्कान पुत्री गय्यूर रहीं। इस अवसर पर यूडीओ जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अरशद सम्राट, मोहम्मद अरमान, सैय्यद ऐजाज, नफीस अहमद, डा. सम्राट, मुफ्ती शाहनवाज, कारी ऐजाज, मोहम्मद मौलाना जमशेद, मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद हुसैन आदि मौजूद रहे।




