अपना मुज़फ्फरनगरअपराध
बंटी हत्याकांड का खुलासा: अपमान का बदला लेने को मौत के घाट उतारा था,अब पकड़े गए

मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर क्षेत्र के गांव फहीमपुर खुर्द में हुए बंटी हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके कब्जे से आला-ए-कत्ल तमंचा कारतूस और चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार हत्यारोपियों ने अपमान का बदला लेने के लिए बंटी की शराब पिलाकर उसके नशे में होने पर गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था। और शव को गांव सिखेड़ा के जंगल में फेंककर फरार हो गये थे।
ज्ञात है कि शुक्रवार को प्रधान फहीमपुर खुर्द ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि ग्राम सिखेड़ा के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस ने आनन फानन में मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में ले लिया था। और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की पहचान गांव खेड़की जदीद जिला मेरठ निवासी बंटी के रूप में हुई थी, जो गुरुवार से घर से लापता था, इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मृतक बंटी के भाई की दी हुई तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों सतीश गुर्जर पुत्र नरपत सिंह निवासी ग्राम खेड़की जदीद थाना मवाना, जनपद मेरठ और हेमसिंह पुत्र स्व. ज्ञानेन्द्र सिंह राजपूत निवासी गांव फहीमपुर थाना खतौली पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों हत्यारोपियों को शनिवार को कलावड़ा कांटे पर मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया, पुलिस के अनुसार पूछताछ में हत्यारोपी सतीश गुर्जर ने बताया कि मृतक बंटी उनके ही गांव और जाति का था। बताया कि गांव में उसके सामने कोई नहीं बोलता था। बताया कि बंटी ने गांव में लोगों के सामने उसके साथ कहासुनी कर अपमानित किया था। इसी कारण वह बंटी से रंजिश रखने लगा था। पुलिस के अनुसार सतीश गुर्जर ने अपने साथी हेमसिंह के साथ मिलकर योजना बनाई और 27 अक्टॅूबर की सुबह वह बंटी को अपनी मोटरसाइकिल से शराब पिलाने के बहाने ग्राम फहीमपुर स्थित अपने जीजा के ईंट भट्टा पर लाया ईंट भट्टा आरोपी हेमसिंह की जमीन पर लगा है। जहां से तीनों भट्टा के पास बने ट्यूबवैल पर शराब पीने चले गए और जहा बंटी को अधिक नशा होने पर सतीश गुर्जर और हेमसिंह ने मिलकर गोली मारकर बंटी की हत्या कर दी। और उसके शव को जंगल में फेंककर फरार हो गये है, पूछताछ के दौरान पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों से आला ए कत्ल तमंचा और चाकू आदि भी बरामद कर लिया है, पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।