संदिग्ध परिस्थितियों में गायब मदरसे का छात्र लौटा, परिवार ने ली राहत की सांस

मुजफ्फरनगर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ मदरसे का छात्र स्वयं लौट आया है। छात्र के परिजनों ने पुलिस में छात्र के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए तहरीर दी थी। छात्र के सकुशल वापिस लौट आने के बाद पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम बझेड़ी में मदरसा हुसैनिया जामिया में पढ़ने वाला 11 वर्षीय छात्र सैफ पुत्र भूरा 3 दिन पहले अचानक से मदरसा से गायब हो गया। उसकी काफी तलाश की गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। मदरसा प्रबंधक मौलवी मो. मुस्तफा ने परेशान होकर थाना सिविल लाइन में मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने गायब छात्र की तलाश करते हुए अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान आसपास के सीसीटीवी वीडियो फुटेज चेक की किये गए। जिनमें छात्र अकेला ही जाता हुआ नजर आया। इससे पुलिस को काफी तसल्ली हुई। बावजूद छात्र की तलाश जारी रही। मौलवी मो. मुस्तफा ने बताया कि इस दौरान जानकारी मिली कि गायब छात्र सैफ अपने घर गांव तेजलहेड़ा थाना क्षेत्र छपार पहुंच गया है। इस जानकारी पर मदरसा प्रबंधन और पुलिस दोनों को काफी सुकून मिला।