अपना मुज़फ्फरनगर

अचानक ही दुकान को तोडता हुआ मंदिर में घुसा ट्रक

दुकानदार को हुआ लाखों रुपये का नुकसान, पुलिस ने ट्रक चालक पकड़ा


मुजफ्फरनगर।मंगलवार की सुबह दिन निकलने से पहले तेज गति से आ रहा एक 10 टायरा ट्रक अनियंत्रित होकर मंदिर के बाहर पूजा सामग्री की दुकान और मंदिर के गेट को तोड़ता हुआ मंदिर परिसर में जा घुसा, हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है मगर पूजन सामग्री की दुकान करने वाले दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ट्रक की रफ्तार इतनी थी कि वह सड़क वाली दीवार के साथ ही पिछली दीवार को तोड़ता हुआ मंदिर तक जा पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया, जबकि ट्रक को हटवाने का प्रयास शुरू कर दिया गया था।

 


मंगलवार सुबह लगभग 3.00 बजे थाना नई मण्डी क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई, जबकि एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान को तोड़ते हुए मंदिर तक जा घुसा। पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के काशीपुर से एक 10 टायरा ट्रक संख्या एचआर 55 एल 0311 पेपर रोल लेकर शामली जा रहा था। आज सवेरे जैसे ही यह ट्रक मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित अलमासपुर चौराहे के निकट पहुंचा तो चौराहे पर बने डिवाइडर और डिवाइडर के एक हिस्से पर अवैध रूप से लगाए गए यूनीपोल से टकराकर अनियंत्रित हो गया और सीधा वहां पर स्थित लाला जी पूजन सामग्री व मिष्ठान भण्डार की दुकान और मंदिर के गेट की दीवार को तोड़ता हुआ मंदिर परिसर तक जा घुसा, लोगों ने बताया कि ट्रक के घुसने के कारण मदिर में भगवान शिव जी के नंदी की प्रतिमा भी खंडित हो गई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस घटना से कई लाख रुपए का नुकसान हो गया है। लगभग सुबह 3.00 बजे एक जोर का धमाका हुआ जिसके बाद उन्होंने बाहर आकर देखा तो एक ट्रक दुकान और मंदिर के गेट को तोड़ता हुआ अंदर मंदिर में घुस गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि ट्रक का चालक खुद उसका मालिक भी है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं मंदिर कमेटी और मंदिर का पुजारी मंदिर में हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं। दुकानदार रोबिन सिंघल ने बताया कि उनकी दुकान में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी, क्योंकि वह नुकसान का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने कार्यवाही की मांग की है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button